Robotic Servant: अजब गजब डेस्क: विज्ञान विकास के साथ दुनिया आए दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मानव अब इतने समर्थ हो चुके है कि अपने कार्य का बोझ हल्का करने एक से बढ़ कर एक अविष्कार किए जा रहे है. इस कड़ी में रोबोट्स सब से आगे है. जो अक्सर आपको सोशल मीडिया पर कई रेस्टोरेंट और हॉटेल्स में सर्वेंट का कार्य करते नजर आते है. ऐसा दृश्य अहमादबाद के एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है.
Robotic Servant: दरअसल, अहमदाबाद के एक कैफ़े में रोबोट को खाना परोसते देखा जा सकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक स्ट्रीट कैफे में रोबोट ग्राहक को बर्फ का गोला सर्व करते नज़र आ रहा है. इस रोबोट को देखने वहां लोग दूर दूर से पहुंच रहे है. सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो लोगो में दिलचस्पी पैदा कर रहा है.
Robotic Servant: जानकारी के अनुसार इस रोबोट का नाम आएशा है. कैफे ने इस रोबोट को बतौर वेटर शामिल किया है. इसकी कीमत 1 लाख 35 हजार के आसपास बताई जा रही है. रोबो आएशा की वजह से ये कैफ़े सुर्ख़ियों में है.
Robotic Servant: अहमदाबाद के एक फूड ब्लॉगर ने इसका इंस्टाग्राम में शेयर किया है. फूड ब्लॉगर ने कैप्शन में लिखा कि- अहमदाबाद में पहली बार रोबोट बर्फ का गोला सर्वे कर रहा है. 40 रुपए से शुरू और पूरी तरह से इसके लायक, स्वच्छ और पूरी तरह से ऑटोमेटिक.
Read more: https://newsplus21.com/robotic-servant-robots-serve-ice-cream-in-a-street/