CG Politics: उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ में दोगुना उत्साह, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना…..

Priyanka Sonkar avatar   
Priyanka Sonkar
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ये समारोह 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू की जाएगी।..

CG Politics: रायपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ये समारोह 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू की जाएगी। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्साह दोगुना है। हर गांव और शहर में अलग अलग तैयारियां की जा रही है सरकार भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है।

 

CG Politics: कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा – अब तो कांग्रेस के बातों पर ज्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए। पांच सालों में जनता को लूटा है। आज जब मोदी की गारंटी लोगों तक जा रही है उनके पेट में दर्द हो रहा है …जनहित के काम करने की वो कभी कल्पना भी नहीं सकते।

 

CG Politics: पीडब्ल्यूडी में एप लॉन्च को लेकर साव ने कहा – दृष्टि एप्प लॉन्च किया है अब हमारे एसडीओ जब स्पॉट पर जाकर कार्यों की जाँच करेंगे… उन्हें स्पॉट से ही वहाँ की फोटो अपलोड करना होगा।

 

Read more: https://newsplus21.com/cg-politics-big-statement-by-deputy-chief-minister-arun-sao-double-the-enthusiasm-in-chhattisgarh-regarding/

Комментариев нет