Raipur City Crime : केमिकल के जरिए पैसे को चार गुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी, दो अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…..

Priyanka Sonkar avatar   
Priyanka Sonkar
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना पुलिस के टीम ने ठगी के मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।..

Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के माना पुलिस के टीम ने ठगी के मामले में दो अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी माना के एक युवक को रकम को केमिकल के माध्यम से चार गुना करने का झांसा देकर 1 लाख 63 हजार 700 रूपए ठग लिए थे।

Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि धरमपुरा निवासी पीड़ित ललित साहू महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हेल्प डेस्क में कॉल ऑपरेटर का काम करता है। ललित के दोस्त इंद्रकुमार ठाकुर ने उसे फोन कर बताया कि कुछ लोग बागबाहरा में बाहर से आये है तथा एक लाख पैसा को चार लाख बनाकर देते है। जिससे वह अपने दोस्त के बातों में आ गया और अपने दोस्त के साथ जाकर बागबाहरा के रेलवे स्टेशन में आरोपी त्रिलोचन राऊत और आजब राव से मुलाकात किए।

Raipur City Crime : जहां आरोपियों ने तीन बाल्टी में पानी डालकर एक बाल्टी प्लेन तथा दो बाल्टी में काले रंग का केमिकल को डालकर उसके बाद उसमें अपने पास रखे 500 एवं 100 रूपये के नोट के बराबर कटिंग वाला 10 नग काला रंग का कागज को तीनो बाल्टी में एक-एक करके डाला और त्रिलोचन राउत ने काले रंग के 10 नग पेपर को बारी-बारी से पहले कैमिकल से भरे दो बाल्टी में डाला तब काला रंग का पेपर के स्थान पर 10 नग 500-500 सौ रूपये के नोट में बदल गया। इस प्रकार कुल 5000 पांच हजार रूपये मिला। इसके बाद फिर उन्होने बताया कि केमिकल लाने के लिए उन्हें भुवनेश्वर उडिसा जाना पड़ेगा।

Raipur City Crime : तब ललित ने अपने पास रखे 5000 हजार रूपये नगद आजब राव को दिया। इस तरह अलग-अलग किस्तों में आरोपियों ने प्रार्थी से 1,63,700 रूपए ऐंठ लिए और वापस करने के नाम पर टाल मटोल करने लगे। जिससे ललित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को कमल विहार के पास दोपहिया वाहन में घूमते पकड़ा गया। दोनांे आरोपियों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों से भी लाखों रूपये की ठगी करना बताया गया।

Raipur City Crime : जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग केमिकल डब्बा, 1 नग केमिकल शीशी, इंजेक्शन मय सिरिंज, 1 नग आयरन, 1 नग काले रंग के कागज की गड्डी, 2 नग मोबाईल फोन, 5 नग अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड, नगदी रकम तथा 1 नग दोपहिया वाहन जब्त किया है।

Комментариев нет