Bikaner News:बीकानेर। लिंगानुपात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सरकार के तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी कोख में कत्ल नहीं थम रहा है। इसको लेकर सरकार ने तरह-तरह के प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद भी लिंग जांच हो रही है।
Bikaner News:बता दें कि लिंग जांच कराना गैर कानूनी नियम है। इसके बाद भी लिंग जांच बेधड़क जारी है। जो हमारे पास आंकड़े आए हैं उसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान का है।
Bikaner News:जानकारी के अनुसार प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात देश के औसत सीएसआर (बाल लिंगानुपात) से काफी आगे है। प्रसव पूर्वलिंग जांच रोकथाम के लिए बने कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।